ओ तारणहारे नाकोड़ावाले,
तुमरे बिन हमरा कौन यहां ।
चरणों में आया, दोषी तल छाया,
तुमरे बिन हमरा कौन यहां ।।
ओ तारणहारे नाकोड़ावाले..
तुम हो तारक, मैं तेरा दीवाना,
तेरा और मेरा नाता पुराना ।
तुम करुणा सागर, मैं प्यासा दरवर,
तुमरे बिन हमरा कौन यहां ।।
मोहमाया ने मुझको हैं घेरा,
विषयो ने लगाया हैं डेरा ।
थोड़ी सी नजर, मुझपे भी तो कर,
तुमरे बिन हमरा कौन यहां ।।
विमल मंडल ये गाये तराना,
तेरे चरणों मे झुकता जमाना ।
मिट जाए हमरे जन्मो के बंधन,
तुमरे बिन हमरा कौन यहां ।।
ओ तारणहारे नाकोड़ावाले..
O savior Nakodawale,
Who is here without you?
Came at the feet, the guilty bottom shadowed,
Who is here without you?
O savior Nakodawale..
You are the star, I am your lover,
Your relationship with me is old.
You are the ocean of compassion, I am a thirsty river,
Who is here without you?
Mohmaya has surrounded me,
Subjects have camped.
A little look, do it on me too.
Who is here without you?
Vimal Mandal Ye Gaye Tarana,
To bow down at your feet.
May the bonds of our births be erased,
Who is here without you?
O savior Nakodawale..