मैं तो फागुन के मेले में जाउगी नाचू गी सब को नाचूगी
मेरा श्याम बड़ा दयालु है भरता झोली भर भर लाऊंगी
मैं तो फागुन के मेले में जाउगी नाचू गी सब को नाचूगी
भरता है मेला फागुन में
भीड़ रेहती सदा श्याम आँगन में
श्याम बाबा के गुण मैं गाऊगी
नाचू गी सब को नाचूगी
फूलो से श्याम मेरा मेहक रहा
भगतो का मन बेहक रहा
छपन भोग मैं तुझको खिलाऊ गी
नाचू गी सब को नाचूगी
श्याम ध्वजा लेहराती रहे
कमल तेरे द्वार पे आती रहे
नाचू गी सब को नाचूगी
I will go to Phagun’s fair and dance to everyone.
My shyam is very kind
I will go to Phagun’s fair and dance to everyone.
fills the fair in Phagun
The crowd is always in the dark courtyard
I will sing the praises of Shyam Baba
Nachu gi everyone will dance
Shyam is my fragrance from flowers
Bhagto’s mind is bewildered
Chhapan Bhog I will feed you
Nachu gi everyone will dance
keep on waving the black flag
lotus keep coming at your door
Nachu gi everyone will dance