राम को मांग ले मेरे प्यारे
उम्र भर को सहारा मिलेगा
सिर्फ इनकी शरण ही में
जिंदगी भर गुजारा मिलेगा
राम को मांग ले मेरे प्यारे
कितना दो हाथों से ले सकेगा
देने वाले की है लाख बांहें
इसकी बांह पकड़ कर तो देखो
खुशनुमा सा नजारा मिलेगा
राम को मांग ले मेरे प्यारे
खुद को तन्हा समझता है तू
कण कण में वह समाया है
दुख में आवाज देकर तो देखो
कौशल्या का दुलारा मिलेगा
राम को मांग ले मेरे प्यारे
रुप नैनो में इनको बसा लो
नाम लेते रहो चलते – फिरते
चाहे तूफां हो या भंवर हो
हर सफर में किनारा मिलेगा
राम को मांग ले मेरे प्यारे
उम्र भर को सहारा मिलेगा
Ask Ram my dear
will last a lifetime
only in their shelter
will last a lifetime
Ask Ram my dear
how much can take with two hands
The giver has a million arms
hold his arm and look
will have a pleasant view
Ask Ram my dear
you consider yourself lonely
it is contained in the particle
look at the pain
Kaushalya will be loved
Ask Ram my dear
settle them in roop nano
keep taking names
whether it’s a storm or a whirlwind
There will be an edge in every journey
Ask Ram my dear
will last a lifetime