मेरे सांवरे तुम कहां छुप गए हो ,
सामने तो आओ दरश दिखाओ,
दीवाना बना कर मोहन कहां खो गए हो,
सामने तो आओ यूं ना सताओ,
तुमको पुकारे ये बालक तुम्हारा,
मेरी जिंदगी का तुम ही हो सहारा,
कर दो कृपा श्याम मुझ पर भी आके,
तूफा मे नैया फस गई है जाके।
ना आंखों से ओझल हो कर रुलाओ,
सामने तो आओ दरश दिखाओ,
दीवाना बना कर मोहन ,कहां छुप गए हो ,
सामने तो आओ दरश दिखाओ ,
नरसी और सुदामा को श्याम तुमने तारा ,
मीरा की भक्ति को तुमने स्वीकारा,
शरण खड़ा में श्याम कब से हु आके,
सेवा में अपनी मुझको लगा ले ,
विशाल मेरे मोहन तुम बन जाओ ,
सामने तो आओ दरश दिखाओ,
मेरे सांवरे तुम कहां छुप गए हो,
सामने तो आओ दरश दिखाओ,
दीवाना बना कर मोहन कहां खो गए हो
सामने तो आओ यू ना सताओ.
श्री श्याम कीर्तन के लिए सम्पर्क करें।
छ्यांकन और निर्देशन – श्री कैलाश तारानी जी
श्री कृष्ण छवि – कु मेघा जी
Where have you been hiding my sweetheart,
Come in front, show me
Where have you lost Mohan by making you crazy?
Come in front, don’t harass like this,
Calling you, this child is yours,
You are the support of my life,
Please do Shyam come on me too,
Naya has got stuck in the storm.
Don’t get out of your eyes and cry,
Come in front, show me
Mohan, by making him crazy, where have you hidden,
Come in front, show me
Narsi and Sudama are known as Shyam Tara,
You accepted Meera’s devotion,
Since when did Shyam come to the shelter?
Involve me in your service,
You become my great Mohan,
Come in front, show me
Where have you been hiding my sweetheart,
Come in front, show me
Where have you lost Mohan by making you crazy?
Come in front, don’t harass me.
Contact for Shree Shyam Kirtan.
Cinematography & Direction – Mr. Kailash Tarani
Shri Krishna Image – Ku Megha Ji