आया रंग रंगीला मेला भक्तो का त्यौहार है
छाई बहार हैं खुशियां अपार हैं
मेला लगता भारी है आती दुनिया सारी है
चारों तरफ ध्वजा लहरें लगती शोभा प्यारी है
भक्तों के मुख से हैं गूंजे श्याम की जय जयकार है
छाई बहार हैं खुशियां अपार हैं
श्याम के फागण मेले में एक बार जो भी आता है
श्याम कृपा कर देते हैं हर फागण वो आता है
हर प्रेमी की झोली भरता ये तो लखदातार है
छाई बहार हैं खुशियां अपार हैं
ऐसा गज़ब नज़ारा है और कहीं नहीं मिलता है
किस्मत से खाटू का मेला हर प्रेमी को मिलता है
सजती खाटू नगरी सारी सजता ये दरबार है
छाई बहार हैं खुशियां अपार हैं
फागण की ग्यारस को खाटू देवता भी आते हैं
रूप सलोना श्याम धणी का देख के खुश हो जाते है
गौरी तू भी चल मेले में राकेश गया हर बार है
छाई बहार हैं खुशियां अपार हैं
Aya Rang Rangeela Fair is a festival of devotees
There is a lot of happiness
Fair seems heavy
The flag waves all around, the beauty is lovely
Shyam’s hail is echoing from the mouth of the devotees.
There is a lot of happiness
Whoever comes once in Shyam’s Phangan fair
Shyam pleases every phagan he comes
It is a millionaire that fills the bag of every lover.
There is a lot of happiness
Such a wonderful view and nowhere to be found
By luck every lover gets Khatu’s fair
The whole city is decorated, this is the court
There is a lot of happiness
Khatu Devta also comes to Phangan’s Gyaras.
Roop Salona gets happy seeing Shyam Dhani.
Gauri tu bhi chal mela me rakesh gaya hai every time
There is a lot of happiness