नन्हा सा फूल हूँ मैं, चरणों की धुल हूँ मैं ।
आया हूँ मैं तो तेरे द्वार, गुरु जी मेरी पूजा करो स्वीकार ॥
सुन लो हमारी अर्जी, मुझ को कुछ ज्ञान दो,
जीवन को जीना सीखूं ऐसा वरदान दो ।
सूरज सी शान पाऊं, चंदा सा मान पाऊं,
इतना सा देदो उपहार, गुरु जी मेरी पूजा करो स्वीकार ॥
मैं तो निर्गुणिया हूँ, बस इतनी सी बात है,
मेरे जीवन की डोरी अब तेरे हाथ है ।
थोडा सा गुण मिल जाए, निर्धन को धन मिल जाए,
मानू तुम्हारे उपकार, गुरु जी मेरी पूजा करो स्वीकार ॥
I am a little flower, I am the dust of the feet.
I have come to your door, Guru ji worship me, accept it.
Hear our request, give me some knowledge,
Give me such a boon that I learn to live life.
I can get the glory like the sun, I can accept it like a donation,
Give so much gift, Guru ji worship me and accept it.
I am nirguniya, that’s all,
The string of my life is now in your hands.
Get a little quality, the poor get money,
Believe you are in favor, guru ji worship me and accept it.