कभी बेकसी ने मारा

IMG 20220912 WA0018

यह ग़ज़ल है न गीत हैं कोई
यह मेरे दर्द की कहानी हैं
मेरे सीने में सिर्फ हो
मेरे सीने में सिर्फ शोले हैं
मेरी आँखों में सिर्फ पानी हैं

कभी बेकसी ने मारा
कभी बेकसी ने मारा
ओह कभी बेबसी ने मारा
कभी बेकसी ने मारा
ओह कभी बेबसी ने मारा
गिला मौत से नहीं हैं
गिला मौत से नहीं हैं
मुझे ज़िन्दगी ने मारा
कभी बेकसी ने मारा
ओह कभी बेबसी ने मारा

मुक़द्दर पे कुछ जोर चलता नहीं
वोह मौसम हैं यह जो बदलता नहीं
मुक़द्दर पे कुछ जोर चलता नहीं
वोह मौसम हैं यह जो बदलता नहीं
कहीं थी यह बदनसीबी
ओह कहीं थी मेरी गरीबी
कहीं थी मेरी गरीबी
किस किस का नाम लूँ मैं
ओह किस किस का नाम लूँ मैं
मुझे हर किसी ने मारा
गिला मौत से नहीं है
गिला मौत से नहीं हैं
मुझे ज़िन्दगी ने मारा
कभी बेकसी ने मारा
ओह कभी बेबसी ने मारा

बेमुरव्वत बेवफा दुनिया हैं यह
है यही दुनिया तो क्या दुनिया हैं यह
बेमुरव्वत बेवफा दुनिया हैं यह
है यही दुनिया तो क्या दुनिया हैं यह
न कमी थी दोस्तों की
न कमी थी दुश्मनों की
ओह न कमी थी दुश्मनों की
कहीं दुश्मनी ने लूटा
कहीं दुश्मनी ने लूटा
कहीं दोस्ती ने मारा
गिला मौत से नहीं हैं
गिला मौत से नहीं हैं
मुझे ज़िन्दगी ने मारा
कभी बेकसी ने मारा
कभी बेबसी ने मारा

उजालों से वेशत मुझे हो गयी हैं
अंधेरों की आदत मुझे हो गयी हैं
उजालों से वेशत मुझे हो गयी हैं
अंधेरों की आदत मुझे हो गयी हैं
रहा जब तलक अँधेरा
ओह कटा खूब वक़्त मेरा
ओह कटा खूब वक़्त मेरा
मुझे चाँदनी ने लूटा
ओह मुझे चाँदनी ने लूटा
मुझे रौशनी ने मारा
गिला मौत से नहीं हैं
गिला मौत से नहीं हैं
मुझे ज़िन्दगी ने मारा
कभी बेकसी ने मारा
कभी बेबसी ने मारा
कभी बेकसी ने मारा
ओह कभी बेबसी ने मारा.

अपलोड- रवि सेन नरसिंहगढ़ “पांजरी”

This is not a ghazal nor a song
this is the story of my pain
only in my chest
I have only sholay in my chest
I only have water in my eyes

ever becky killed
ever becky killed
oh sometimes helplessness hit
ever becky killed
oh sometimes helplessness hit
Guilt is not from death
Guilt is not from death
life killed me
ever becky killed
oh sometimes helplessness hit

Nothing beats the issue
It’s the season that doesn’t change
Nothing beats the issue
It’s the season that doesn’t change
Where was this unlucky
oh where was my poverty
where was my poverty
whose name shall i take
oh kiss me name
everyone hit me
the shame is not from death
Guilt is not from death
life killed me
ever becky killed
oh sometimes helplessness hit

This is the unfaithful unfaithful world
this is the world so what is the world
This is the unfaithful unfaithful world
this is the world so what is the world
no lack of friends
there was no shortage of enemies
oh no lack of enemies
Somewhere enmity robbed
Somewhere enmity robbed
Somewhere friendship killed
Guilt is not from death
Guilt is not from death
life killed me
ever becky killed
sometimes helplessness kills

I am dressed in light
I’m used to the dark
I am dressed in light
I’m used to the dark
when it’s dark
oh my long time
oh my long time
Chandni robbed me
oh moonlight robbed me
light hit me
Guilt is not from death
Guilt is not from death
life killed me
ever becky killed
sometimes helplessness kills
ever becky killed
Oh sometimes helplessness struck.

Uploaded – Ravi Sen Narsinghgarh “Panjari”

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *