दुनियाँ में दातार बहुत हैं दिखलाते दातारी,
छोटा मोटा माल कमाकर बन बैठे व्यापारी,
सेठों का सेठ खाटू वाला,
अपना तो सेठ मुरलीवाला…
खाटू में दरबार लगा बैठा है सरकार वहाँ,
श्याम धणी जैसा जग में और कोई दातार कहाँ,
सारी दुनीयाँ से वो निराला,
अपना तो सेठ मुरलीवाला…
जो भी दर पर जाते हैं सब झोली फैलाते हैं
रोते रोते जाते हैं हँसते हँसते आते हैं,
सबकी झोली में इसने डाला,
अपना तो सेठ मुरलीवाला…..
जब से नाम लिया उसका तब से मुझको देख रहा,
बैठा बैठा मांगू मैं बैठा बैठा भेज रहा,
किस्मत का खोला मेरा ताला,
अपना तो सेठ मुरलीवाला…
दो हाथों से मांगू मैं सौ हाथों से देता है,
थोड़ा थोड़ा मांगू मैं वो लाखों में देता है,
बनवारी सेठ है दिलवाला,
अपना तो सेठ मुरलीवाला….
There are many data in the world,
Traders sitting by earning small and fat goods,
Seth’s Seth Khatu Wala,
It’s your Seth Piper…
The government is sitting in Khatu’s court there,
Where else is there in the world like Shyam Dhani,
He is the strangest of all the world,
It’s your Seth Piper…
At whatever rate you go, everyone spreads the bag.
Weeping crying, laughing laughing,
He put it in everyone’s lap,
It’s your Seth Piper…..
Been looking at me ever since I took his name,
Sitting and asking, I am sending sitting sitting,
Luck opened my lock,
It’s your Seth Piper…
I ask with two hands, I give with a hundred hands,
I ask for a little bit, I give it in lakhs,
Banwari Seth is Dilwala,
It’s your Seth Piper….