हारे का सहारा है, कश्ती का किनारा है
मेरे श्याम तुम बिन नहीं, जीवन का गुज़ारा है
अपनों ने ठुकराया, कोई ना नजर आया
अश्को की सुनी फरियाद, तू दौड़ा है आया
मेरी किस्मत का श्यामा, चमकाए सितारा है
मेरे श्याम तुम बिन नहीं जीवन का गुज़ारा है
खुशियों की माला के, बिखरे मोती सारे
चुन कर हर इक मोती, बाबा ने ही संवारे
रहमत का चारो ओर, अब दिखता नज़ारा है
मेरे श्याम तुम बिन नहीं जीवन का गुज़ारा है
मौजो की ना थी तरंग, जीने की ना थी उमंग
सतरंगी दुनिया में, ये जीवन था बेरंग
कीर्ति को पग-पग पे, तूने ही संभाला है
मेरे श्याम तुम बिन नहीं, जीवन का गुज़ारा है
हारे का सहारा है कश्ती का किनारा है
मेरे श्याम तुम बिन नहीं जीवन का गुज़ारा है
The loser’s support is the kayak’s edge
My shyam is not without you, I have lived my life
loved ones rejected, no one was seen
Listened to Ashko’s complaint, you have run, have come
The shadow of my destiny is the shining star
I have lived my life without you
All the scattered pearls of the garland of happiness
Every single pearl was chosen by Baba only
Rahmat is all around, now there is a view
I have lived my life without you
There was no wave of fun, there was no enthusiasm to live
In the colorful world, this life was colorless
You have taken care of your fame every step of the way.
My shyam is not without you, I have lived my life
Loser’s support is the edge of the kayak
I have lived my life without you