श्याम बाबा श्याम बाबा हारा हूँ में
संसार से…….संसार से
ओ खाटू वाले बाबा देना सहारा
झूठी है ये दुनिया बाबा तू ही हमारा
श्याम बाबा हारा हूँ में …………..
जब जब मैं हारा हूँ तेरे दर आया
हाथ पकड़ के मेरा तूने अपनाया
सब कुछ है तेरा जो मैंने है पाया
नालायक था मैं लायक बांके आया
सब कुछ मिला है दर पे तेरे आके
लीले घोड़े वाले ओ हारे के सहारे
श्याम बाबा हारा हूँ में …………..
श्याम तेरी जो नगरी है वो जन्नत है
वहां की पूरी दुनिया ही तो मन्नत है
कोई खाली झोली लेकर आता है
औकात से ज़्यादा वो भर कर ले जाता है
हम भी दर पे आये मन में आस लाये
थोड़ा तो मिलेगा अरदास लगाएं
श्याम बाबा हारा हूँ में …………..
जब जब मैं रोया हूँ दो पग संग आये
जब जब मैं मुस्काया तुम भी मुस्काया
सुख हो या जीवन में दुःख जितने आये
तुम संग हो तो कौन मेरा क्या कर पाए
सरकार तुम हो पालनहारे ये जीवन है अब तेरे हवाले
श्याम बाबा हारा हूँ में …………..
Shyam Baba Shyam Baba I am defeated
from the world……from the world
O Khatu Wale Baba Dena Sahara
This world is false, Baba, you are ours
Shyam baba is lost………….
when i lost i came at your door
by holding my hand you adopted me
everything is yours that i have found
I was worthless
Everything is available at your rate
With the help of the lele horse o hare
Shyam baba is lost………….
Shyam, your city is heaven.
There the whole world is a vow
someone comes with an empty bag
He takes more than his capacity
We also came at the rate and brought hope in the mind
Ardas will get a little
Shyam baba is lost………….
When I have cried come with two steps
when i smiled you smiled too
Be it happiness or as many sorrows come in life
If you are with me then who can do what for me
You are the government, this life is in your hands
Shyam baba is lost………….