जहाँ दर्दे दिल को मिल जाता आराम है,
कुछ और नहीं वो केवल खाटू धाम है,
अरे कौन मिटाता दर्द क्या उसका नाम है,
बाबा श्याम है वो बाबा श्याम है,
जहाँ दर्दें दिल को मिल जाता आराम है,
कुछ और नहीं वो केवल खाटू धाम है,
मैंने दर दर ठोकर खाई फिर याद तुम्हारी आई,
मैं मुंह से कुछ ना बोला बस आँखे भर भर आई,
गिरने से पहले आंसू लेता थाम है,
बाबा श्याम है वो……….
अब दुनिया कुछ भी बोले,
तेरे रहते हम ना डोले,
हो बीच भंवर में नैया,
कितने खाए हिचकोले,
नैया का माझी जब तू मेरा श्याम है,
बाबा श्याम है वो बाबा श्याम है,
जहाँ दर्दें दिल को…….
एक तेरी बदौलत बाबा
परिवार मेरा है पलता
तेरे ही नाम से बाबा
शैली का सिक्का चलता
जितनी भी बची है
सांसे अब तेरे नाम है
बाबा श्याम है वो बाबा श्याम है,
जहाँ दर्दें दिल को
मिल जाता आराम है,
अरे कौन मिटाता दर्द क्या उसका नाम है,
बाबा श्याम है वो बाबा श्याम है,
जहाँ दर्दें दिल को मिल जाता आराम है,
कुछ और नहीं वो केवल खाटू धाम है
Where the aching heart finds rest,
Nothing else, it is only Khatu Dham,
Hey who erases pain what’s his name
Baba Shyam He is Baba Shyam.
Where the pain finds the heart, there is rest,
Nothing else, it is only Khatu Dham,
I stumbled after death then remembered you,
I didn’t say anything from my mouth, just my eyes were filled,
Holds tears before falling,
Baba Shyam is he………..
Now whatever the world says,
We didn’t fall for you
Ho Naya in the middle of the vortex,
How many ate hiccups,
Naiya ka majhi when you are my shyam,
Baba Shyam He is Baba Shyam.
Where the heart hurts……
one because of you baba
family is mine
Baba in your name
style coin moves
whatever is left
breath is now your name
Baba Shyam He is Baba Shyam.
where the heart hurts
get rest,
Hey who erases pain what’s his name
Baba Shyam He is Baba Shyam.
Where the pain finds the heart, there is rest,
nothing else it is only khatu dham