राम के नाम भरोसे चलना, जीवन के हर पाठ पर,
राम नाम को बना सारथि, काया के इस रात पर,
मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम राम राम,
राम नाम से मिट जाए मान के दुविधा और कालेश,
हर प्राणी में अंश राम का, स्वामी ये अखिलेश,
राम की माला भजने वाला, चलता नहीं कुपथ पर,
राम नाम को बना सारथि,
मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम राम राम,
राम नाम की अमृत वाणी, बोलो आठों याँ,
भाव घमंड का त्याग करो और करो सुरजन को प्रणाम,
बहुत सरल विश्वास डगर है, छ्चोड़ प्रभु सामरथ पर,
राम नाम को बना सारथि,
मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम राम राम,
रिश्तों का मेला बना झमेला, राम की सुध को विचार,
राम नाम है यान मोक्ष का, ‘बंणवात’ हो सॉवॅर,
चिट में राम बसा कर अपने, चलना सदा सुपथ पर,
राम नाम को बना सारथि,
मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम राम राम,
To walk in the name of Ram, on every lesson of life,
The charioteer became the name of Ram, on this night of the body,
My Ram, My Ram, My Ram Ram Ram,
May the dilemma of Mann and Kalesh be erased by the name of Ram,
Ram’s part in every living being, Swami Ye Akhilesh,
One who worships Ram’s garland, does not walk on the wrong path,
The charioteer became the name of Ram.
My Ram, My Ram, My Ram Ram Ram,
The nectar voice of Ram’s name, say eight yaan,
Give up pride and bow to Surjan,
Very simple faith is a path
The charioteer became the name of Ram.
My Ram, My Ram, My Ram Ram Ram,
A fair of relationships became a mess, considering Ram’s concern,
Ram’s name is the vehicle of salvation, ‘Bannavat’ is sovereign,
Settling Ram in your chit, always walk on the right path,
The charioteer became the name of Ram.
My Ram, My Ram, My Ram Ram Ram,