तर्ज-मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
चरणों में आपके है भगवन नमन हमारा
प्रभु आपको समर्पित सादर भजन हमारा
वसुदेव-देवकी के हैं सुत किशन-कन्हैया
सुख उनकी माँ का लेकिन पाईं यशोदा मैया
इतराती मथुरा उनको कहके ललन हमारा
प्रभु आपको——-
त्रेता में रामचन्दर द्वापर में श्याम सुन्दर
हर युग में पापियों की आप आये मौत बनकर
कलियुग में धन्य होगा प्रभु कब वतन हमारा
प्रभु आपको——–
इक ओर बोलती है मोहन बड़े हैं छलिया
फिर भी है देखो उनकी दीवानी सारी दुनिया
मुरली की धुन में नाचे झूमे है मन हमारा
प्रभु आपको———
जीवन में हर क़दम पर प्रभु आपकी कृपा हो
माधव हमारे ऊपर गर आपकी दया हो
‘हरि’चीज़ क्या है धरती होगा गगन हमारा
प्रभु आपको——-
चरणों में आपके है भगवन नमन हमारा
प्रभु आपको समर्पित सादर भजन हमारा
लेखक-डा० हरि प्रकाश श्रीवास्तव’फ़ैज़ाबादी’
All work is being done by your grace
Lord’s bow is at your feet
Our Regards Bhajan dedicated to you Lord
The threads of Vasudev-Devaki belong to Kishan-Kanhaiya
Happiness of his mother but found Yashoda Maiya
Itarati Mathura to call them Lalan our
Lord you——-
Shyam Sundar in Ramchandra Dwapar in Treta
You came as the death of sinners in every age
Lord will be blessed in Kali Yuga, when will our homeland
Lord you——–
On the other hand, Mohan says that he is big.
Still the whole world is crazy about him
Our mind is dancing to the tune of the murli.
Lord you ———
God bless you at every step in life
Madhav please have your mercy on us
What is the ‘green’ thing, the earth will be our sky
Lord you——-
Lord’s bow is at your feet
Our Regards Bhajan dedicated to you Lord