ऐसा प्यार बहा दे मैया,
चरणों से लग जाऊ मैं ।
सब अंधकार मिटा दे मैया,
दर्श तेरा कर पाऊं मैं ।।
ऐसा प्यार बहा दे मैया,
चरणों से लग जाऊ मैं ।
जग मैं आकर जग को मैया,
अब तक न मैं पहचान सका।
क्यों आया हूँ कहाँ है जाना,
यह भी ना मै जान सका।
तू है अगम अगोचर मैया,
कहो कैसे लख पाऊं मैं ।
ऐसा प्यार बहा दे मैया,
चरणों से लग जाऊ मैं ।
कर कृपा जगदम्बे भवानी,
मैं बालक नादान हूँ।
नहीं आराधन जप तप जानूं,
मैं अवगुण की खान हूँ।
दे ऐसा वरदान हे मैया,
सुमिरन तेरा ग़ाऊ मैं ।
ऐसा प्यार बहा दे मैया,
चरणों से लग जाऊ मैं ।
मै बालक तू मैया मेरी,
निष् दिन तेरी ओट है।
तेरी कृपा से ही मिटेगी,
भीतर जो भी खोट है।
शरण लगा लो मुझ को मैया ,
तुज पे बलि बलि जाऊ मैं ।
ऐसा प्यार बहा दे मैया,
चरणों से लग जाऊ मैं ।
May I shed such love, let me get attached to the feet.
Maya remove all darkness, I can do it for you.
I came to the world and loved the world, till now I could not recognize it.
Why I have come, where I have to go, I could not even know.
You are inconspicuous Maya, tell me how can I write ||
Please Jagdambe Bhavani, I am a childless child.
No worship chanting, I know penance, I am a mine of demerits.
Give me such a boon, my mother, Sumiran is your cow.
I am child, you are my Maya, you are always on your side.
By your grace, whatever is wrong inside will be erased.
Take refuge in me Mayya, I will be sacrificed on you.