हमको कन्हैया तेरा प्यार चाहिए ॥
जन्मों तलक का करार चाहिए ॥
देना तुम्हारी आदत है श्याम ॥
लेना हमारी जरुरत है श्याम ॥
हमको तो बस तेरा, दीदार चाहिए
जन्मों तलक का ……..॥
जी रहे है कन्हैया तुम्हारे लिए ॥
अब तो दया कर हमारे लिए ॥
हमको ना ये तेरा, संसार चाहिए
जन्मों तलक का……..॥
किसको सुनाये इस दिल की व्यथा ॥
तुमको सुनाये “ओम” जीवन कथा ॥
हमारी सुनने वाली, सरकार चाहिए
जन्मों तलक का…….॥
We want your love Kanhaiya.
Need an agreement of talaq for births.
Giving is your habit Shyam
We need to take Shyam
All we need is yours, Deedar
of births……..
Kanhaiya is living for you.
Now have mercy for us.
We don’t want this yours, the world
of births…….
To whom should I tell the sorrow of this heart?
Tell you “Om” life story
Government should listen to us
of births……..