मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया,
पनघट पे मेरी पकड़े है बैंया,
तंग मुझे करता है, संग मेरे लड़ता हाय,
रामजी की कृपा से मैं बची……
गोकुल की गलियों में, जमुना किनारे,
वो मोहे कनकनिया छुप-छुपके मारे,
नटखट अदाएं, सूरत है भोली,
होली में मेरी, भिगोये वो चोली,
बैययाँ ना छोड़े, कलैय्याँ मरोड़े,
पैय्याँ पडूं, फिर भी पीछा ना छोड़े,
मीठी-मीठी बातों में मुझको फंसाये हाय,
रामजी की कृपा से…
जब-जब बजाए मोहन मुरलिया,
छन-छन छनकती है मेरी पायलिया,
नैनों से जब वो करे छेड़खानी,
दिल थामे रह जाए प्रेम दीवानी,
सुधबुध गंवाई, नींदें उड़ाई,
जो करने बैठी थी वो कर ना पाई,
बड़ी मुश्किल से दिल को संभाला हाय,
रामजी की कृपा से……..
गोकुल का कान्हा रे दिल में समाया,
मैं भाग्यशाली इन्हें मैंने पाया,
माना की सबके हैं ये कन्हैय्या,
कहलाएँगे पर तुम्हारे ही मैय्या,
प्यारा पिया है, तुमने दिया है,
ममता के आँचल में हमको लिया है,
चरणों में तेरे ओ माँ हमको रहना है,
रामजी की कृपा से…
Maya Yashoda Ye Tera Kanhaiya,
My brother is holding me on the rain,
harass me, hi fights with me,
I was saved by the grace of Ramji.
In the streets of Gokul, on the banks of Jamuna,
He killed Kankaniya secretly,
Naughty acts, Appearance is naive,
In my Holi, soak that bodice,
Don’t leave your arms, twist your wrists,
Even if I get the drink, don’t give up on the chase,
entrap me in sweet talk hi,
By the grace of Ramji…
Whenever instead of Mohan Murliya,
My pailya is filtering,
When she flirts with Naina,
Heart should be held, love addicted,
Lost intellect, lost sleep,
She could not do what she was sitting to do.
Handled my heart with great difficulty
By the grace of Ramji……
Gokul’s Kanha Re engulfed my heart,
I’m lucky I found them,
Believe that everyone is this Kanhaiya,
Will be called but your own mother,
Beloved drank, you have given,
Have taken us in the lap of Mamta,
We have to stay at your feet, O mother,
By the grace of Ramji…