.
बाल कृष्ण की लीलाए बड़ी मनमोहनी है, बड़े-बड़े ऋषि मुनि भी भगवान श्री कृष्ण की इन लीलाओ का चिंतन करते रहते हैं, और इन्ही लीलाओं का चिंतन करते हुए अपनी देह का त्याग करते हैं। भगवान की इन लीलाओं का चिन्तन स्वयं शिव शंकर जी भी करते हैं इसी तरह भगवान की एक बड़ी सुन्दर लीला है आईये हम भी इसे पढ़कर इसका चिंतन कर इसका आनन्द लें —
ऐसी ही श्रीकृष्ण की एक लीला का दर्शन करते हुए सन्त सूरदास जी ने यह बहुत ही सुन्दर पद लिखा है :-
सुनि सुत, एक कथा कहौं प्यारी।
कमल-नैन मन आनँद उपज्यौ, चतुर-सिरोमनि देत हुँकारी॥
दसरथ नृपति हती रघुबंसी, ताकैं प्रगट भए सुत चारी।
तिन मैं मुख्य राम जो कहियत, जनक-सुता ताकी बर नारी॥
तात-बचन लगि राज तज्यौ तिन, अनुज-घरनि सँग गए बनचारी।
धावत कनक-मृगा के पाछैं, राजिव-लोचन परम उदारी॥
रावन हरन सिया कौ कीन्हौ, सुनि नँद-नंदन नींद निवारी।
चाप-चाप करि उठे सूर-प्रभु लछिमन देहु, जननि भ्रम भारी॥
इस पद का भावार्थ कुछ इस तरह है कि –
माता यशोदा अपने लाल को रात्रि में शयन से पूर्व, श्री राम-कथा सुना रहीं हैं- “सुनि सुत,एक कथा कहौं प्यारी” नटखट श्री कृष्ण भी कुछ कम नहीं, तुरन्त तत्पर हो गये भोली माता के मुँह से अपनी ही राम-कथा सुनने को, देखूँ तो माता कैसे सुनाती है ? इतना ही नहीं बड़े प्रसन्न मन से ध्यानपूर्वक कथा भी सुन रहे हैं और साथ-साथ माता के प्रत्येक शब्द पर- “चतुर सिरोमनि देत हुँकारी” हुँकारी भी भरते जा रहें हैं कि माता का ध्यान कथा सुनाने से हटे नहीं। माता यशोदा ने पूरी राम-कथा विस्तार पूर्वक सुनाई और नटखट लाल ने हुँकारी भर-भर के सुनी। कथा सुनाते-सुनाते माता यशोदा सीता-हरण प्रसंग पर पहुँचती हैं।
माता ने कहा:- “और तब रावण बलपूर्वक जानकी जी का हरण कर के ले जाने लगा।”
इतना सुनना था कि लाल की तो नींद भाग गई, तुरन्त उठ बैठे और ज़ोर से पुकार लगाई- “लक्ष्मण ! लक्ष्मण !! कहाँ हो ? लाओ मेरा धनुष दो ! धनुष ! बाण दो !”
कान्हा की ये बात सुनकर माता यकायक चौंक जाती हैं, “हे भगवान ! ये क्या हो गया मेरे लाल को ?” आश्चर्य में भरकर अपने लला से पूछती हैं, “लल्ला ! क्या हो गया तुझे ? मैं तुझे कहानी सुना कर सुलाने का प्रयास कर रही हूँ और तू है कि उल्टे उठ कर बैठ गया।”
मैया का लाडला नन्हा सा लाला बोला, “माँ ! सौमित्र से कहो मेरा धनुष-वाण लाकर दे मुझे। मैं अभी रावण का वध कर देता हूँ, मेरे होते कैसे सीता का हरण कर लेगा।” मैया अवाक ! हतप्रभ ! होकर सोचती हैं, कैसी बातें कर रहा है यह।
माता बोली- “उसे तो राम ने मारा था। राम त्रेतायुग में हुये थे और वे तो परमब्रह्म परमात्मा थे। तू क्यों उसे मारेगा ?” मैया के हृदय में हलचल मच गई, तनिक सा भय भी। नटखट कान्हा ने मैया की ओर देखा, मैया को कुछ अचम्भित कुछ भयभीत देख उन्हें आनन्द आया। मैया को और अचंम्भित करने के लिये
कान्हा बोले- “मैं ही तो राम हूँ, ,मैं ही त्रेतायुग में हुआ था और मैं ही परमब्रह्म परमात्मा हूँ।” अब मैया का धैर्य छूट गया। भय से विह्वल होकर बोली-
माता ने कहा – “ऐसा मत बोल कनुआ मत बोल। कोई भगवान के लिये ऐसा बोलता है क्या ? पाप लगेगा।” नटखट कान्हा मैया की दशा देख, मन ही मन आन्नदित होते हुये बोले- “सच कह रहा हूँ मैया मैं राम और दाऊ भैया सौमित्र थे।”
अब तो मैया के हृदय में यह शंका पूर्ण रूपेण घर कर गई कि मेरे लाला पर कोई भूतप्रेत आ गया है जो यह अंट-शंट बके जा रहा है। इसी बीच रोहिणी जी आ गईं और यशोदा जी को अति व्याकुल चिंतित व किंकर्तव्यविमूढ़ सा देख कर ढाँढस बँधाते हुए कहने लगीं-
रोहिणी ने कहा- “संभव है आज दिन में किसी नाटक में इसे राम का पात्र दे दिया होगा, इसी से यह स्वयं को राम समझ बैठा है।”
“हाँ ! यही हुआ होगा ! है भी तो काला-कलूटा बिल्कुल राम की भाँति”- यशोदा जी की सांस में सांस आई।
तभी नटखट नन्हे कान्हा पुनः कुछ तर्क प्रस्तुत करने को तत्पर हुये कि, झुँझलाई हुई मैया ने हाथ का थप्पड़ दिखाते हुये कहा-
माता बोली- “चुप कर ! सो जा ! नहीं तो अभी एक कस के जड़ दूँगी।”
अब नटखट लला ने मैया के आँचल में दुबक कर चुपचाप सो जाने में ही अपनी भलाई समझी। पिटकर सोने में कोई समझदारी थोड़े ही है।
—
.
Child Krishna’s pastimes are very great, great sages also keep contemplating on these pastimes of Lord Shri Krishna, and contemplating these pastimes leave their bodies. Shiva Shankar ji himself contemplates these pastimes of God, in the same way God has a very beautiful leela, let us also read and contemplate it and enjoy it. Seeing one such Leela of Shri Krishna, Saint Surdas ji has written this very beautiful verse :-
Listen, where is a story dear? The lotus-nain mind is joyful, clever-siromani gives humkari. Dasaratha nripati hati raghubansi, so that he appeared sut chari. Three main ram jo kahiyat, janak-suta taki bar nari. Tat-bachchan lagi raj tajyo tin, Anuj-Gharani went with the banachari. Running Kanaka-Mriga Ke Pachai, Rajiv-Lochan The ultimate generosity. Ravan Haran Siya Kau Keenhau, listened to Nand-Nandan Sleep Niwari. Arise with an arc, Sur-Lord Lachhiman Dehu, birth confusion is heavy.
The meaning of this verse is something like this –
माता यशोदा अपने लाल को रात्रि में शयन से पूर्व, श्री राम-कथा सुना रहीं हैं- “सुनि सुत,एक कथा कहौं प्यारी” नटखट श्री कृष्ण भी कुछ कम नहीं, तुरन्त तत्पर हो गये भोली माता के मुँह से अपनी ही राम-कथा सुनने को, देखूँ तो माता कैसे सुनाती है ? इतना ही नहीं बड़े प्रसन्न मन से ध्यानपूर्वक कथा भी सुन रहे हैं और साथ-साथ माता के प्रत्येक शब्द पर- “चतुर सिरोमनि देत हुँकारी” हुँकारी भी भरते जा रहें हैं कि माता का ध्यान कथा सुनाने से हटे नहीं। माता यशोदा ने पूरी राम-कथा विस्तार पूर्वक सुनाई और नटखट लाल ने हुँकारी भर-भर के सुनी। कथा सुनाते-सुनाते माता यशोदा सीता-हरण प्रसंग पर पहुँचती हैं। माता ने कहा:- “और तब रावण बलपूर्वक जानकी जी का हरण कर के ले जाने लगा।” इतना सुनना था कि लाल की तो नींद भाग गई, तुरन्त उठ बैठे और ज़ोर से पुकार लगाई- “लक्ष्मण ! लक्ष्मण !! कहाँ हो ? लाओ मेरा धनुष दो ! धनुष ! बाण दो !” कान्हा की ये बात सुनकर माता यकायक चौंक जाती हैं, “हे भगवान ! ये क्या हो गया मेरे लाल को ?” आश्चर्य में भरकर अपने लला से पूछती हैं, “लल्ला ! क्या हो गया तुझे ? मैं तुझे कहानी सुना कर सुलाने का प्रयास कर रही हूँ और तू है कि उल्टे उठ कर बैठ गया।” मैया का लाडला नन्हा सा लाला बोला, “माँ ! सौमित्र से कहो मेरा धनुष-वाण लाकर दे मुझे। मैं अभी रावण का वध कर देता हूँ, मेरे होते कैसे सीता का हरण कर लेगा।” मैया अवाक ! हतप्रभ ! होकर सोचती हैं, कैसी बातें कर रहा है यह। माता बोली- “उसे तो राम ने मारा था। राम त्रेतायुग में हुये थे और वे तो परमब्रह्म परमात्मा थे। तू क्यों उसे मारेगा ?” मैया के हृदय में हलचल मच गई, तनिक सा भय भी। नटखट कान्हा ने मैया की ओर देखा, मैया को कुछ अचम्भित कुछ भयभीत देख उन्हें आनन्द आया। मैया को और अचंम्भित करने के लिये कान्हा बोले- “मैं ही तो राम हूँ, ,मैं ही त्रेतायुग में हुआ था और मैं ही परमब्रह्म परमात्मा हूँ।” अब मैया का धैर्य छूट गया। भय से विह्वल होकर बोली- माता ने कहा – “ऐसा मत बोल कनुआ मत बोल। कोई भगवान के लिये ऐसा बोलता है क्या ? पाप लगेगा।” नटखट कान्हा मैया की दशा देख, मन ही मन आन्नदित होते हुये बोले- “सच कह रहा हूँ मैया मैं राम और दाऊ भैया सौमित्र थे।” अब तो मैया के हृदय में यह शंका पूर्ण रूपेण घर कर गई कि मेरे लाला पर कोई भूतप्रेत आ गया है जो यह अंट-शंट बके जा रहा है। इसी बीच रोहिणी जी आ गईं और यशोदा जी को अति व्याकुल चिंतित व किंकर्तव्यविमूढ़ सा देख कर ढाँढस बँधाते हुए कहने लगीं- रोहिणी ने कहा- “संभव है आज दिन में किसी नाटक में इसे राम का पात्र दे दिया होगा, इसी से यह स्वयं को राम समझ बैठा है।” “हाँ ! यही हुआ होगा ! है भी तो काला-कलूटा बिल्कुल राम की भाँति”- यशोदा जी की सांस में सांस आई। तभी नटखट नन्हे कान्हा पुनः कुछ तर्क प्रस्तुत करने को तत्पर हुये कि, झुँझलाई हुई मैया ने हाथ का थप्पड़ दिखाते हुये कहा- माता बोली- “चुप कर ! सो जा ! नहीं तो अभी एक कस के जड़ दूँगी।” अब नटखट लला ने मैया के आँचल में दुबक कर चुपचाप सो जाने में ही अपनी भलाई समझी। पिटकर सोने में कोई समझदारी थोड़े ही है। —