दुनिया के मालिक को भगवान कहते हैं,
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं,
जब रिश्तेदार तुमसे मुखड़ा छुपाए,
हनुमान तेरा साथ निभाए,
हनुमान पकड़े दामन तुम्हारा,
पढ़ लो सारे वेद और पुराण कहते हैं,
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं……
जो काम इसके वश में नहीं है,
एक काम हमको ऐसा बता दो,
हनुमान खुश हो जाएगा तुमसे,
बस इनको थोड़ा सिंदूर लगा दो,
दुनिया के सारे इंसान कहते हैं,
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं……..
दिल से जो इनकी भक्ति करेगा,
हनुमान उसका साथी बनेगा,
‘बनवारी’ जो भी शरण में रहेगा,
ये उसका बेड़ा पार करेगा,
इनके बारे में श्रीराम कहते हैं
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं……..
Lord of the world is called God,
The companion of trouble is called Hanuman,
When relatives hide their faces from you,
May Hanuman accompany you,
Hanuman holding your arm
Read all the Vedas and Puranas say,
The companion of trouble is called Hanuman.
The work which is not under his control,
Tell us one thing like this,
Hanuman will be happy with you,
Just apply some vermilion to them,
All the people of the world say,
The companion of trouble is called Hanuman.
Whoever worships them from the heart,
Hanuman will be his companion,
Whoever will be in the refuge of ‘Banwari’,
This will cross his fleet,
Shriram says about them
The companion of trouble is called Hanuman.