श्याम सा दानी जगत में और दूजा है नही,
और दूजा है नही रे और दूजा है नही,
मांग लो मेरे यार श्याम से ये कभी नटता नही,
बेठा है दरबार लगा के आजमा के देख लो ॥
हार के जो भी आ जाए खाली वो जाता नही,
श्याम सा दानी जगत में……
सबको एक तराजू से तू तोले खाटू वाला संवारा,
सब है नजरो में बराबर फर्क ये करता नही,
श्याम सा दानी जगत में……..
सेठ संवारा बाँट रहा है चाहे जितना लूट लो,
देने पर जब ये आ जाये कंजूसी ये करता नही,
श्याम सा दानी जगत में……..
अपना सब कुछ देने वाला ना कभी इनकार करे,
दीनू इन्दोरिया लख दात्री और दूजा है नही,
श्याम सा दानी जगत में………..
There is no other person in the world like Shyam,
And there is no other, and there is no other thing,
Ask my friend Shyam, it never bothers me.
Sitting in the court, try it and see
Whoever comes after defeat does not go empty,
In the world of Shyam Sa daani……
You weighed everyone with a scale,
Everyone is equal in their eyes, it does not make any difference,
In the world of shyam daani…….
Seth is distributing the grooming, no matter how much he robs,
When it comes to giving, he doesn’t do it miserly.
In the world of shyam daani…….
Never deny the one who gave his everything,
Dinu Indoria lakh datri and duja hai nahi,
In the world of shyam daani…………