छबि तेरी प्यारी है, मेरे बाँके बिहारी,
(तर्ज़: आने से उसके आये बहार)
हो गया मुझको कान्हा से प्यार,
मोहनी सुरतिया लीला अपार,
छबि तेरी प्यारी है मेरे बाँके बिहारी ,
त्रिभुवन में न्यारी है मेरे बाँके बिहारी,
काली घटा सी छाये, तेरे गालों पे घुघराली अलकें,
मन्द मन्द मुस्काये ,यह जादू भरी दोनों पलकें,
जीने की इक आस तुम्ही,
अब खुद को तुझपे वारी है, मेरे बाँके बिहारी,
छबि तेरी प्यारी है मेरे बाँके बिहारी,
तेरे सिवा इस जग से, कान्हा और ना कुछ अब चाहूँ,
टूटी फूटी बाणी से, बस गीत तेरे ही गाउँ,
चरणों में शरण दे दो,
तू बड़ा ही लीला धारी है मेरे बाँके बिहारी,
छबि तेरी प्यारी है मेरे बाँके बिहारी,
तेरी मोहिनी मुरतिया, कान्हा दिल में मैं कैसे बैठाउँ,
पाऊँ हर घड़ी तेरा दरसन , यह भाव मैं कैसे जगाऊँ,
भक्ति का मुझे ज्ञान नहीं,
दास दरस का भिखारी है मेरे बाँके बिहारी,
छबि तेरी प्यारी है मेरे बाँके बिहारी,
त्रिभुवन में न्यारी है मेरे बाँके बिहारी,
Chhabi is your beloved, my Banke Bihari,
(Target: coming out of his coming)
I have fallen in love with Kanha,
Mohini Surtiya Leela Apar,
Chhabi is your beloved, my Banke Bihari,
My Banke Bihari is fair in Tribhuvan.
There is a cloud of black, curly hair on your cheeks,
Smile softly, both of these magic eyelashes,
You are the only hope to live
Now you are your wife, my banke Bihari,
Chhabi is your beloved, my Banke Bihari,
I want nothing from this world except you, Kanha and now,
With broken words, I will only sing the song of yours,
give shelter at the feet,
You are very Leela, my Banke Bihari.
Chhabi is your beloved, my Banke Bihari,
Teri Mohini Murtia, how can I sit in Kanha’s heart,
How can I wake up this feeling for you every moment?
I have no knowledge of devotion
My Banke Bihari is a beggar of Das Daras,
Chhabi is your beloved, my Banke Bihari,
My Banke Bihari is fair in Tribhuvan.