मुरली वाले ने ऐसा कर्म कर दिया,
अब किसी के कर्म की जरुरत नही,
नैनो से नैना मिला हम उनके हो गये,
अब किसी के कर्म की जरूरत नही,
तेरे चरनो में आ गये मोहन,
आँखों से दिल में समां गये मोहन,
अब किसी और चाहत की परवाह नही,
मुरली वाले ने ऐसा कर्म कर दिया….
तेरीचाहत मेरी है दुनिया,
मेरी महोबत तुम हो कन्हिया,
अब किसी और दिलबर की चाहत नही,
मुरली वाले ने ऐसा कर्म कर दिया,
जबसे तुम्हारा दीदार पाया,
तुमको इस दिल का हाकिम बनाया,
अब किसी को दिल में इज्जात नही,
मुरली वाले ने ऐसा कर्म कर दिया,
मुखड़ा ये तेरा भा गया मोहन,
वाबरा बन में आ गया मोहन,
अब तेरे दर के बिन कोई भी घर नही,
मुरली वाले ने ऐसा कर्म कर दिया,
The murli did such a deed,
Now no one’s karma is needed,
Naina met Naina, we became her,
Now no one’s karma is needed,
Mohan has come in your feet,
Mohan got absorbed in the heart from the eyes,
Don’t care about wanting any more,
The murli did such a deed….
Your wish is my world,
My love you are Kanhiya,
I don’t want any other heart now.
The murli did such a deed,
Ever since I found your presence,
made you the ruler of this heart,
Now no one has respect in the heart,
The murli did such a deed,
Mukhda Yeh Tera Bha Gaya Mohan,
Mohan has come to the Vabra bun,
Now there is no home without your rates,
The murli did such a deed,