छोड़ दी मैंने दुनिया दारी बाते है बातो का क्या,
श्याम तू सच्चा जग के झूठे नाते नात्तो का क्या,
छोड़ दी मैंने दुनिया दारी बाते है बातो का क्या
बोलो श्याम श्याम श्याम॥
जिनके सुख दुःख बांटे मैंने सबने पीठ दिखाई है,
भाई बंदु सखा सनेही सबने हसी उड़ाई है,
हाथ पकड़ ले बाबा मेरा तुझसे अर्ज लगाई है,
छोड़ दी मैंने दुनिया दारी बाते है बातो का क्या,
फटा कलेजा आँख भरी है अपनों का ही सताया हु,
हार के जग में तेरी शरण में मैं दुखारया आया हु,
तेरे चरण में असंसुवन की मैं भेट चढ़ाने लाया हु
छोड़ दी मैंने दुनिया दारी बाते है बातो का क्या,
कौन सुने गए तुझ बिन बाबा मुझपे हो उपकार तेरा,
तेरे भरोसे पर ही बैठा छोटा सा परिवार मेरा,
चोखानी के जीवन को है बाबा बस आधार तेरा,
छोड़ दी मैंने दुनिया दारी बाते है बातो का क्या
I have left the world, what about the things?
Shyam, what about Natto, who is a liar of the true world?
I have left the world, what is the matter
Say Shyam Shyam Shyam॥
I have shown the back of everyone whose happiness and sorrow are shared,
Brother Bandu Sakha Sanehi everyone has laughed,
Take hold of my hand Baba, I have applied to you,
I have left the world, what about the things?
Cracked heart is full of eyes, I am tormented by my own people,
In the world of defeat I have come to your refuge in pain,
I have brought an insansuvan to your feet as an offering.
I have left the world, what about the things?
Who listened to you without Baba, thank you for your favors.
My small family sitting on your trust,
Baba’s base is for Chokhani’s life,
I have left the world, what is the matter