कलयुग में साँचा बाबा का नाम है,
पल भर में ये करता भक्तो का काम है,
इस की महिमा न्यारी है कलयुग अवतारी,
कलयुग में साँचा बाबा का नाम है….
रेहमत से इसकी गुजरा चलता है परिवार मेरा ख़ुशी से पलता है,
किरपा करता है श्याम झोली भरता है श्याम,
कलयुग में साँचा बाबा का नाम है…
आखो से आंसू ये देख नहीं पता प्रेमी को अपने ये सीने से लगता,
सिर पे रखता है हाथ हर पल रहता है साथ,
कलयुग में साँचा बाबा का नाम है…..
इसकी शरण में जो हार कर है आया बेटा समज कर मेरा श्याम अपनाया,
सोनी को अपनाया जब शरण तेरी आया,
कलयुग में साँचा बाबा का नाम है……
In Kaliyuga, the mold is the name of Baba.
It is the work of the devotees who do this in a moment,
The glory of this is unique, Kalyug incarnation,
In Kaliyuga, the name of the mold Baba is ….
It goes through rehmat, my family grows up happily,
Shyam fills the sack of Shyam,
In Kaliyuga, the name of the mold Baba is…
Seeing the tears from the eyes, I do not know that the lover would feel this from his chest,
Keeps hand on head, stays with you every moment,
In Kaliyuga, the name of the mold Baba is…..
The son who is defeated in its shelter, came to understand and adopted my shyam,
Adopted Soni when Sharan Teri came,
In Kaliyuga, the name of Baba’s mold is……