हे श्याम तेरे चरणों मे, हम सर को झुकाते हैं,
तेरी दया से बाबा, हम तो खुशी मनाते हैं,
तु भक्तों का रखवाला,
बाबा तु है दीनदयाला,
सारी दुनियां में बाबा, है तेरा बोलबाला,
तेरी दया का बाबा, गुणगान करते हैं,
तेरी दया….
जिस पर हो तेरी छाया,
उसका क्या कोई बिगाडे,
जब जब भी भीड पडी तो, तु आ जाता है आडे,
जब और ना कोई आये, तो श्याम आते हैं,
तेरी दया……
तुने जो दिया हे दाता
क्या उसका मोल चुकाऊं
एक और महर तु करना, तेरे चरणों में रम जाऊं
कभी दुर ना करना खुद से, तेरी किरपा चाहते हैं
तेरी दया……..
O Shyam at your feet, we bow our heads,
Baba by your mercy, we rejoice,
You are the keeper of the devotees,
Baba you are Deendayala,
Baba in the whole world, you have sway,
Baba of your mercy, praises,
Your mercy….
On whom is your shadow,
What’s wrong with him?
Whenever there is a crowd, you come here,
When no one else comes, Shyam comes,
Your mercy……
the giver of what you have given
can i pay for it
You do one more thing, I will fall at your feet
Don’t ever distance yourself from yourself
Your mercy………