तेरे हाथ मे है डोर मेरी मैं जग की करती बात नहीं,
मैं तेरे इशारे नाचती इस दुनिया की औकात नहीं,
तेरी बनाई कटपुतली हु सांवरियां सरकार मेरे,
इस जग में न चन से अच्छा नाचू मैं दरबार तेरे,
तेरे प्यार से बढ़कर बाबा कोई भी सौगात नहीं,
मैं तेरे इशारे नाचती …….
जब भी फेहले हाथ मेरे ये श्याम धनि तेरे आगे,
मांगने में तुजसे बाबा शरम नहीं मुझको लागे,
तुझे छोड़ कर किसी के आगे कभी पसारा हाथ नहीं,
मैं तेरे इशारे नाचती ……..
बनके राहु मैं तेरी दीवानी बस इतनी अरदास मेरी,
तू ही भरोसा हो कुंदन के और नैनो की प्यास मेरी,
तेरी चौकठ पे मर जाओ तो मिले तेरा साथ नहीं,
मैं तेरे इशारे नाचती
You have a door in my hand, I do not talk about the world,
I don’t have the status of this world dancing to your gestures,
Your government is my puppet,
In this world, don’t dance better than your heart.
There is no gift greater than your love, Baba.
I dance to your gestures…….
Whenever this shyam Dhani of mine is in front of you,
Baba is not ashamed to ask you,
Never put your hands in front of anyone except you,
I dance to your gestures…….
Beke Rahu, Main Teri Deewani, just so many ardas to me,
You are the trust of Kundan and my thirst for Nano,
If you die on your doorstep, you will not be with you,
I dance to your gestures