श्याम की अदालत में अर्जी जो लगता है,
हारी हुई बाजी भी वो प्राणी जीत जाता है,
जो आ गया सँवारे की शरण में,
हारा कभी ना वो जीवन के रण में,
पग पग पे वो जीत ही पाता है,
श्याम की अदालत अर्जी जो लगता है
है जिसके संग तीन बानो का धरी,
उसका बिगाड़े गी क्या दुनिया सारी,
जिसके मेरे श्याम से नाता है,
श्याम की अदालत अर्जी जो लगता है
हां ये अदालत सबसे बड़ी है,
दुनिया यह सिर झुकाये खड़ी है,
संदीप सबको ये समजता है,
श्याम की अदालत अर्जी जो लगता है
Whatever application is heard in Shyam’s court,
That creature also wins the bet that is lost,
Who has come in the shelter of the sun,
He never lost in the battle of life,
He can win every step of the way.
Shyam’s court application that seems
With whom is the land of three banks,
Has the whole world spoiled him,
Who is related to my shyam,
Shyam’s court application that seems
Yes this court is the biggest
The world is standing with its head bowed,
Sandeep everyone understands this,
Shyam’s court application that seems