अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।
कौन कहता हे भगवान आते नहीं,
तुम भक्त मीरा के जैसे बुलाते नहीं।
कौन कहता है भगवान खाते नहीं,
बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं।
कौन कहता है भगवान सोते नहीं,
माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं।
कौन कहता है भगवान नाचते नहीं,
गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं।
नाम जपते चलो काम करते चलो,
हर समय कृष्ण का ध्यान करते चलो।
याद आएगी उनको कभी ना कभी,
कृष्ण दर्शन तो देंगे कभी ना कभी।
– Pawan Gupta
Achchutam Keshavam Krishna Damodaram,
Ram Narayanam Janaki Ballabham.
Who says God does not come,
You devotees don’t call like Meera.
Who says God doesn’t eat
Do not feed like ber sabari.
Who says God doesn’t sleep
Mother does not sleep like Yashoda.
Who says God doesn’t dance,
You don’t dance like the gopis.
Let’s work let’s chant
Keep meditating on Krishna all the time.
Will miss them sometime or the other,
Krishna will give darshan sometime or the other.
– Pawan Gupta