मेरे चाहने से पहले मुझको सब कुछ मिल जाता है,
जो काम बनता ना था आज बन जाता है,
श्याम जो मिला है मुझे श्याम जो मिला है,
जब से श्याम पे भरोसा किया है,
इसने भरोसे को पका किया है,
जब भी मंजिल से अपनी मैं भटका,
बाबा ने पल मुझे रस्ता दिया है,
मेरे हारने से पहले लीले पे चढ़ के आ जाता है,
जो काम बनता ना था आज बन जाता है,
मैं न देखे कभी मौसम सुहाने,
अपनों को देखा सदा बनते बेगाने,
इनकी किरपा से मिली मुझको बहारे,
देखू हर शह में श्याम दीवाने,
कोई आये ना आये रिश्ता ये हर एक निभा जाता है,
जो काम बनता ना था आज बन जाता है,
कर्मो की रेखा नही मेरी बड़ी है,
फिर भी नजरे इनकी मुझपे गडी है,
मोहित इनके सिवा न कोई दूजा,
कहता ये दुनिया को वो हर गद्दी है,
इनकी किरपा से निर्मल होके मेरा मन ये गाता है,
जो काम बनता ना था आज बन जाता है,
I get everything before I want,
The work that was not made is done today,
Shyam is what I have got Shyam,
Ever since I have trusted Shyam,
It has cooked trust,
Whenever I stray from the floor,
Baba has given me the way for the moment,
He climbs on his feet before I lose,
The work that was not made is done today,
I never see the weather pleasant,
Seeing loved ones is always being made,
I got swayed by their grace,
See, Shyam crazy in every city,
No one comes or comes, this relationship is played by each one,
The work that was not made is done today,
My line of karma is not big,
Still, their eyes are fixed on me,
Mohit is no other than him.
He says that he is every throne to the world,
My heart sings, being purified by their mirpa,
The work that was not made is done today,