श्याम सूरत है कितनी भली देखने सारी दुनियां चली,
चली चली चली चली खाटू चली,
श्याम सूरत है कितनी भली देखने सारी दुनियां चली,
बड़ी दूर से चलके सेवक है आते,
रहो में जैकारे तेरे लगाते,
कोई तेरी महिमा को गा कर बखाने,
कोई नाच कर तुझे लगे रे रिझाने,
कोई ग्यारस न हमसे टली देखने सारी दुनिया चली,
चली चली चली चली खाटू चली,
राहो में मुश्किल तू आने न दे,
जिसे चाहिए उसको वही दे,
लेकर चले झंडा तेरा नाम का रे,
निगाहो में है खवाब तेरे नाम का,
दिख रही है खाटू की गली देखने सारी दुनिया चली,
चली चली चली चली खाटू चली,
लेके दर्श आस हम सारे आये,
हार ताजा फूलो का इतर भी है लाये,
कोई बे खबर आया तेरी शरण में,
बगड़ा भजन लाया तेरी चरण में,
कोई लाया है मिश्री की डली,
देखने सारी दुनिया चली,
चली चली चली चली खाटू चली,
स्वरमुकेश बगडा
Shyam Surat is how well the whole world went to see,
The khatu went on,
Shyam Surat is how well the whole world went to see,
There are servants who come from far away,
Stay with me
Somebody sing your glory
Somebody danced to woo you,
The whole world walked away to see us,
The khatu went on,
Don’t let the difficulties get in the way,
Give what you want,
Carry the flag of your name,
There is a dream in your eyes,
It is seen that the whole world went to see Khatu’s street,
The khatu went on,
But we all came to see you,
Necklace is other than fresh flowers,
Some bad news came in your shelter,
Bagda Bhajan brought to your feet,
Somebody has brought a nugget of sugar candy,
The whole world went to see
The khatu went on,
Swarmukesh Bagda