साई रंग में रंगीले मस्ताने हम है साई के दीवाने,
इस रंग में जो भी रंगा नहीं इस रंग को वो क्या पहचाने,
साई रंग में रंगीले मस्ताने हम है साई के दीवाने,
साई नाम का प्याला मैंने पिया पी कर मैं यु ही चलता रहा,
जब हाथ थमा साई ने दुनिया का कोई गम न रहा,
दुनिया ने मुझको कुछ न दिया मुझे जो भी दिया साई ने दिया,
गीतों में और तरानो में साई नाम का सुमिरन मैंने किया,
हम को क्या लेना दुनिया से दुनिया से हम है बेगाने,
साई रंग में रंगीले मस्ताने हम है साई के दीवाने,
साई से नाता जोड़ लिया चिंता मैंने सब छोड़ दिया,
जब पालने वाला साई है मैंने उस पे सब छोड़ दिया,
वो जैसे रखे गा रह लूंगा वो जो देगा मैं रख लूंगा,
मैं पंथी हु साई पथ का मैं तो बस चलता जाऊ गा,
इस पथ पर जो भी चला नहीं है इतना मजा वो क्या जाने,
साई रंग में रंगीले मस्ताने हम है साई के दीवाने,
We are crazy about Sai,
Whoever is not painted in this color, what does he know about this color?
We are crazy about Sai,
I drank the cup named Sai, I kept walking.
When Sai handed over the world, there was no sorrow in the world,
The world has not given me anything, whatever Sai has given me,
I chanted the name Sai in songs and in Tarano,
What we have to take from the world to the world,
We are crazy about Sai,
Connected with Sai, I left everything worrying,
When the cradle is Sai, I left everything on him,
I will keep singing as he keeps it, I will keep whatever he gives,
I am a fan of Sai Path, I will just go on walking,
Whoever has not walked on this path has so much fun, what does he know?
We are crazy about Sai,