हम को पग पग पे सहारा है मेरे श्याम का,
मेरी नैया का खिवैया मेरा संवारा,
हम को पग पग पे सहारा है….
अब तो मेहसु होने लगा है,
साथ अपना है सदियों पुराना,
अब तो जब भी जरूरत पड़ी है,
खाटू वाले पड़ा तुमको आना,
मेरे सुख दुःख में साथ निभाए सदा,
अपने चरणों से मुझको लगाए सदा,
मेरी नैया का खिवैया…..
तेरी रेहमत से ही पल रहा है,
खाटू वाले ये परिवार सारा मेरा सब कुछ है तेरे हवाले जग में कोई नहीं है हमारा,
वेवसो और गरीबो का दाता है तू राह भटके हुओं को दिखता है तू,
मेरी नैया का खिवैया …..
इतनी कर दे किरपा श्याम हम पर,
नाम तेरा कभी न भुलाये,
ध्यान हरदम रहे बस तुम्हारा तेरे चरणों में जीवन बिताये,
संजू गन गान तेरा यु गाता रहे सारी दुनिया को महिमा सुनता रहे,
मेरी नैया का खिवैया…..
We have the support of my Shyam at every step,
My boat is my grooming,
We have support at every step.
Now it’s starting to be mehsu,
With you is centuries old,
Now whenever there is a need,
Khatu people had to come to you,
Always accompany me in my happiness and sorrow,
Always keep me at your feet,
Khiva of my Naya…..
Growing up with your mercy,
This family of khatu is my everything, there is no one in the world over you,
You are the giver of the poor and the poor, you are visible to the lost,
My Naya Ka Khivaiya…..
So do Kirpa Shyam on us,
Never forget your name
Always meditate, just spend your life at your feet,
Keep singing Sanju gun song Tera Yu, keep listening to the glory of the whole world,
Khiva of my Naya…..