श्याम सुन्दर को तो आना ही होगा।
भक्तों को दर्शन देना ही होगा।
आज नहीं तो कल आना ही होगा।
ग्राम में हो या नगर में कोई,
बन उपवन नदी तट पर जो भी।
गिरी कन्दरा में बैठा योगी,
सबसे ही मिलने तो आना ही होगा॥
कर्म में है अधिकार तुम्हारा,
कह कर हमे दिया संसारा।
सारी साधना हम ही करें तो,
आप भी तो कुछ करना ही होगा॥
Shyam Sundar has to come.
Devotees have to give darshan.
If not today then tomorrow will have to come.
Whether in the village or in the city,
Whatever on the banks of the river bank.
Yogi sitting in Giri Kandra,
You have to come to meet everyone.
Your right is in karma,
He gave us the world by saying.
If we do all the sadhana,
You too have to do something.