छोड़े ना ये मुश्किल में थामे रहता हाथ मेरा,
पीछे पीछे चलता हु मैं आगे आगे श्याम मेरा,
जिस दिन से तू मिला है गुलशन मेरा खिला,
पहले तो कभी कभी था अब तो ये सिलसिला है,
सोचु जो भी चुटकियो में बनता है काम मेरा,
पीछे पीछे चलता हु मैं आगे आगे श्याम मेरा….
भूलू गा मैं कभी न मेरे रंजो गम मिटा के,
बैठा दिया फलक पे मुझे गोद में उठा कर,
चलता ही जाऊ जिहदार जैसा फरमान तेरा,
पीछे पीछे चलता हु मैं आगे आगे श्याम मेरा,
हे सँवारे बिहारी तुम्हे रोज ही मनाये,
गुणगान तेरा ना हो वो दिन कभी ना आये,
लेहरी मेरी अर्जु तू ही अरमान मेरा,
पीछे पीछे चलता हु मैं आगे आगे श्याम मेरा,
Don’t leave my hand holding it in trouble,
I walk back and forth, Shyam mine,
From the day you met Gulshan, I fed you,
Earlier it was sometimes sometimes, now it is this series,
I think whatever is made in a pinch is my work,
I walk behind me, ahead ahead, my shyam….
I will never forget to erase my sorrow,
Made me sit on the plank by lifting me in my lap,
Keep going, Jihdar like your decree,
I walk back and forth, Shyam mine,
O graceful Bihari, celebrate you everyday,
Your praise is not yours, that day will never come,
Lehri Meri Arju, you are my Arman,
I walk back and forth, Shyam mine,