मेरी मैया तुम्हे भक्तो को अजमाने की आदत है,
मगर भक्तो को भी हर कष्ट सह जाने की आदत है,
मुझे सो बार आजमा लो,
लो चाहे इम्तेहान मेरा,
चाहे कितना भी ठुकरा लो,
ना छोडू गा मैं दर तेरा,
शमा पर जान दे देना ये परवाने की आदत है,
मेरी मैया तुम्हे भक्तो को अजमाने की आदत है
यही है आस भगतो की तेरा देदार हो जाये,
मैं हु जिस प्यार का भूखा मुझे वो प्यार मिल जाये,
सदा गाऊ मैं गुण तेरे मुझे गाने की आदत है,
मेरी मैया तुम्हे भक्तो को अजमाने की आदत है
बड़ी मुश्किल से दामन हाथ आया अब न छोडूगा,
बदल जाये ये ज़माना मगर मैं मुह न मोडू गा,
मुझे जितने भी गम देदो मुझे सहने की आदत है,
मेरी मैया तुम्हे भक्तो को अजमाने की आदत है
छुडाकर के अगर दामन मैया जी ठुकरा जओग्ये,
ना पीछा आप का छोडू मुझे कब तक रुलोग्ये,
के दामन से लिपट जाना ये दीवाने की आदत है,
मेरी मैया तुम्हे भक्तो को अजमाने की आदत है
My love is a habit of trying you devotees.
But the devotees also have the habit of having to bear all the troubles.
try me sleep
take my test,
No matter how much you reject
Don’t leave me, I love you
It is a habit to give life to Shama.
My love is a habit of trying you devotees.
This is the hope that you should be given,
I am the love I am hungry for, I can get that love,
Always sing, I have a habit of singing your virtues,
My love is a habit of trying you devotees.
With great difficulty came my hand, I will not leave now,
This time may change, but I will not turn my face,
Whatever sorrow you give me, I am used to bear,
My love is a habit of trying you devotees.
If you get rid of Maiya ji, if you refuse,
Don’t chase me, how long will you leave me?
It’s a crazy habit to cling to
My love is a habit of trying you devotees.