जय श्याम बोल जय श्याम बोल ,
पावन नाम यही है सबसे,
है अनमोल है अनमोल,
जय श्याम बोल जय श्याम बोल
जितनी कमा ले माया साथ न जानी,
भेदो में पुराणों में है इसकी कहानी,
तू भी मान ले बात मन की,
आंखे तू खोल आंखे तू खोल,
पीछा न छोड़ेगा ये कर्मा का लेखा,
कब तक रहे गा प्राणी तू अनदेखा,
अपना धीरज कभी न करना तू डामा डोल,
जय श्याम बोल जय श्याम बोल,
सोचे रहा हु कौन देख रहा है,
उसकी निगहाओं से पर कौन बचा है,
उसकी आँखों में रहती हर पल सारी भूगोल,
जय श्याम बोल जय श्याम बोल
चार दिनों का जीवन जान ना पाया,
एक बचा है तीन तूने बिताया,
थोड़ा घर में कमा ले ये माटी में रोल
पावन नाम यही है सबसे
जय श्याम बोल जय श्याम बोल
Jai Shyam Bol Jai Shyam Bol
This is the purest name
It’s priceless, it’s priceless
Jai Shyam Bol Jai Shyam Bol
Maya does not know as much as she earns,
Its story is in the Puranas in Bheho,
You also accept the matter of your mind,
You open your eyes, you open your eyes,
This karma’s account will not leave the chase,
How long have you been living beings unseen,
Don’t ever lose your patience, you Dama Dole,
Jai Shyam Bol Jai Shyam Bol,
wondering who is watching,
But who is left from his eyes,
Every moment the whole geography was in his eyes,
Jai Shyam Bol Jai Shyam Bol
Couldn’t know the life of four days,
One left, three you spent,
Earn a little at home, roll in this soil
this is the holy name
Jai Shyam Bol Jai Shyam Bol