बाबा श्याम की नज़र का हुआ है कर्म,
मिला का दिल को सकूं हुए दूर सारे गम,
मेरी ख़ुशी का ठिकाना मेरे श्याम के चरण,
मिला दिल को सकूं हुए दूर सारे गम,
मैं तो कुछ भी कहो न अपने दिल की अर्जियां,
है चलती मेरे ऊपरतो इनकी ही मार्जियाँ,
सच कहता हु बात ये खा के मैं कसम,
मिला दिल को सकूं हुए दूर सारे गम,
बिन बाबा इक पल रहा नहीं जाये,
दूर रहना बाबा से अब सहा नहीं जाये,
सँवारे के ही दर पे तो निकले दम,
मिला दिल को सकूं हुए दूर सारे गम,
मेरे छोटे से घर में श्याम का अश्याना,
कोई पैदा नहीं है दोनों के दरमियाँ,
चोखानी को बाबा कभी देते नहीं काम,
शेलेंडर को बाबा कभी देते नहीं काम,
मिला का दिल को सकूं हुए दूर सारे गम,
Baba Shyam’s eyes have done karma,
All the sorrows that I could reach my heart,
The place of my happiness is the feet of my shyam,
Found all the sorrows that the heart could reach,
Whatever I say, don’t request your heart,
My wishes are moving above me,
I tell the truth that I swear
Got all the sorrows that the heart could reach,
Without Baba, I can’t live for a moment.
Staying away from Baba cannot be tolerated anymore.
At the same rate of grooming, he left his breath,
Got all the sorrows that the heart could reach,
Shyam’s house in my small house,
No one is born between the two,
Baba never gives Chokhani work,
Baba never gives work to Shelender,
I got all the sorrows away from my heart,