शिर्डी की माटी की तिलक लगा ले,
लाखो किस्मत चमकी अपनी भी किस्मत चमका ले,
ये गाँव है मेरे साई का अपनी किस्मत चमका ले,
शिर्डी की माटी की तिलक लगा ले….
बड़ी धन्य धन्य ये माटी अवतार लिया साई ने,
दरबार लगा कर अपना उपकार लिया साई ने,
शिर्डी की माटी की तिलक लगा ले…
इस माटी का क्या कहना यहाँ पाँव पड़े साई के,
ये माटी है चमत्कारी यहा झंडे गड़े साई के,
शिर्डी की माटी की तिलक लगा ले…
शिरडी की इस माटी से तू कंकर चुग ले जाना,
हीरे मोती से महंगे और है अनमोल खजाना,
शिर्डी की माटी की तिलक लगा ले….
जिस चरणों की माटी के खातिर है देव तरस ते,
वनवारी मिल गये है हम को शिरडी के रस्ते,
शिर्डी की माटी की तिलक लगा ले
Apply tilak on the soil of Shirdi.
Let millions of luck shine brighten your luck too,
This is the village of my Sai, let your luck shine.
Apply tilak on the soil of Shirdi.
Very blessed blessed this soil incarnated by Sai,
Sai did his favor by holding the court,
Apply tilak on the soil of Shirdi.
What to say about this soil of Sai, who is standing here
This soil is miraculous, the flags of Sai set up here,
Apply tilak on the soil of Shirdi.
Take away the pebbles from this soil of Shirdi,
Diamonds are more expensive than pearls and a priceless treasure,
Apply tilak on the soil of Shirdi.
For the feet of whose soil God has compassion,
We have got Vanwari on the way to Shirdi.
Apply tilak on Shirdi soil