दिल ये कह रहा है एक बार देख लू,
शिरडी वाले साई का दरबार देख लू,
दिल ये कह रहा है एक बार देख लू,
देखु ये तमना है उन साई की राहो को.
मिल जाये तसली कुछ बेचैन निगाहो को.
करके मैं साई नाथ का दीदार देख लू,
दिल ये कह रहा है एक बार देख लू,
सुनता हु के साई पे रेहमत का खजाना है
जो साई को अपनी ही भगतो पे लूटना है,
पाके मैं साई श्याम का कुछ प्यार देख लू,
दिल ये कह रहा है एक बार देख लू,
कहते है लोग सारे सतगुरु है साई बोला,
ईसा मसी यही है ख्वाजा करीम मौला,
आया फ़कीर बन के अवतार देखलु,
दिल ये कह रहा है एक बार देख लू,
हो जाये अर्जु बस पूरी ये अजनबी की,
फिर दूर होंगी सारी तकलीफे ज़िंदगी की,
मैं चुम के चौकठ को सो बार देख लू,
दिल ये कह रहा है एक बार देख लू,
The heart is saying that once I see,
Let me see the court of Sai in Shirdi.
The heart is saying that once I see,
Look at the path of those Sai.
May some restless eyes get consolation.
By doing I can see the sight of Sai Nath,
The heart is saying that once I see,
I hear that there is a treasure of rehmat on sai
Who wants to rob Sai on his own devotees,
May I see some love of Sai Shyam,
The heart is saying that once I see,
It is said that people are all Satgurus, Sai said,
Jesus Christ is this Khwaja Karim Moula,
I came to see the incarnation of a fakir.
The heart is saying that once I see,
Be it Arju, just this complete stranger,
Then all the troubles of life will go away,
I will see the square of the chum so many times,
The heart is saying that once I see,