तूँ तूँ करता तूँ भया,
मुझ मैं रही न हूँ।
वारी फेरी बलि गई
जित देखौं तित तूँ
जीवात्मा कह रही है कि ‘तू है’ ‘तू है’ कहते−कहते मेरा अहंकार समाप्त हो गया। इस तरह भगवान पर न्यौछावर होते−होते मैं पूर्णतया समर्पित हो गई। अब तो जिधर देखती हूँ उधर तू ही दिखाई देता है।
you do you fear, I am not me
Wari Pheri was sacrificed every time you see The soul is saying that by saying ‘You are’, ‘You are’, my ego has ended. In this way, I surrendered completely to God. Now wherever I look, you see only there.