दास तेरे हे गजानन ध्यान करते है,
तेरे चरणों में प्रभु परनाम करते है,
चार तेरी है भुजाये रूप मतवाला,
शिव सुवन गोरी के लाला भकत रखवाला,
तेरी शक्ति का तो शिव भी मान करते है,
तेरे चरणों में प्रभु परनाम करते है,
रिद्धि सीधी लाभ और शुभ साथ में लाना,
दास का अनरोध भूल मत जाना,
तेरी महिमा का सदा गुण गान करते है,
तेरे चरणों में प्रभु परनाम करते है,
मेरे अंगना में पधारो है अर्ज मेरी,
गोरी नंदन जल्दी आओ न करो देरी,
पुष्प चन्दन से तेरा समान करते है,
तेरे चरणों में प्रभु परनाम करते है,
भुधि के दाता हमे भी ज्ञान दे जाओ,
अपनी भक्ति का हमे ज्ञान दे जाओ,
नित तेरे नाम का रस पान करते है,
तेरे चरणों में प्रभु परनाम करते है,
श्याम सूंदर दास तेरा इसको अपना नाम,
हे ग़ज़ानन लाख भी है तेरा दीवाना,
करदो बेडा पार क्यों हैरान करते है,
तेरे चरणों में प्रभु परनाम करते है,
Your servant, O Gajanan, meditates.
The Lord blesses at your feet,
Your four arms are in the form of a drunk,
Lala Bhakat keeper of Shiv Suwan Ghori,
Even Shiva believes in your power.
The Lord blesses at your feet,
Bringing together Riddhi Sidhi Benefit and Auspiciousness,
Don’t forget the slave’s request,
Always sing praises of your glory,
The Lord blesses at your feet,
Arj is my arrival in my organ,
Gori Nandan come early, don’t delay,
Flowers like you with sandalwood,
The Lord blesses at your feet,
Give us knowledge, the giver of wisdom.
Give us the knowledge of your devotion,
Nit drinks the juice of your name,
The Lord blesses at your feet,
Shyam Sundar Das is your name.
O Gazanan lakh is also your lover,
Why do you cross the fleet, why do you wonder?
The Lord blesses at your feet,