मेरी गोमाता की जान बचाने,आ जाओ नंद नदंन,
हे गो पालक गोपाल तुम्हारा,शत शत है अभिनंदन॥
हम करते हैं तुम्हें वंदन ॥
तुम भक्त सुदामा से मिलने को,नंगे पाँव भगे थे,
और अर्जुन की रक्षा करने को,दिन और रात जगे थे,
ये भूखी प्यासी गाय तुम्हारी,भटक रही है वन वन,
हम करते हैं तुम्हें वंदन,
जब विपदा आती भक्तों पर,तब तुम गिरराज उठाते,
आज मर रही गो माता ,तुम भगकर क्यों नहीं आते,
चहुँ और गऊ को मार रहे है,बन कर इसके दुश्मन,
हम करते हैं तुम्हें वंदन…
गौ की पूजा करते हैं,श्री बह्मा विष्णु भोले,
गायत्री सावित्री गौ माँ,दर-दर फिरती डोले,
कष्ट नष्ट कर देने वाले,दे दो अब तो दर्शन,
हम करते हैं तुम्हें वंदन….
अब लो तुम अवतार प्रभुजी, तो ये बचेगी गैया,
“गो तेरे आगे-गो तेरे पीछे” हैं गोपाल कन्हैया,
देर हुई तो कट जायेगा, गो माता का तन-तन,
हम करते हैं तुम्हें वंदन……
धर्म की हानि जब होती,तुमने अवतार लिया है,
“यदा-यदा हि धर्मस्य” गीता में वचन दिया हैं,
“श्रीकृष्ण” जल्दी से उठालो,अपना चक्र सुदर्शन,
हम करते हैं तुम्हें वंदन………
॥श्रीसुरभी मईयाँ की जय॥
Come save my cow mother’s life, Nand Nandan,
Hey Go Palak Gopal is yours, congratulations.
We salute you
You ran barefoot to meet the devotee Sudama,
and was awake day and night to protect Arjuna,
This hungry thirsty cow is yours, wandering in forest forest,
We salute you
When calamity comes upon the devotees, then you raise the church,
Mother cow dying today, why don’t you come running away,
are killing the cow and the cow, by becoming its enemy,
We salute you…
Worship the cow, Shri Brahma Vishnu Bhole,
Gayatri Savitri Cow Mother, Dole roaming from door to door,
Those who destroy suffering, give me a vision now,
We salute you….
Now take you incarnation Prabhuji, then this Gaia will be saved,
Gopal Kanhaiya is “Go Tere Aage – Go Tere Peche”.
If it is late, it will be cut off, the body and body of the cow mother,
We salute you……
When there was loss of religion, you have incarnated,
“Yada-Yada Hi Dharmasya” has been promised in the Gita,
“Shri Krishna” pick up your wheel quickly, Sudarshan,
We salute you………
Shrisurbhi Mayyan ki jai