कौन कहता है साई आते नहीं,
आप राधा की तरह भुलाते नहीं,
मासा माई से हाथो से खाये रोटी,
कभी लक्ष्मी के हाथो से खाये खिचड़ी,
कौन कहता है साई खाते नहीं,
आप सबुरी की तरह खिलाते नहीं,
कौन कहता है साई आते नहीं,
दास कण के भजन में मगन साजे,
साई पाँव में घुंगरू बाँध के नाचे,
कौन कहता है साई नाचते नहीं,
आप गोपियों की तरह नाचते नहीं,
कौन कहता है साई आते नहीं
पालकी के पलना में साई बैठे,
द्वारका माई के अंगना में साई सोहे,
कौन कहता है साई सोते नहीं,
आप यशोदा की तरह सुलाते नहीं,
कौन कहता है साई आते नहीं
कात्या को तुमने तारा अपनी आयु देकर,
श्यामा का ज़हर उतारा सतका पीट पीट कर ,
कौन कहता है साई संकट हरते नहीं,
आप द्रोपती की तरह पुकार ते नहीं,
कौन कहता है साई आते नहीं
Who says Sai does not come,
You don’t forget like Radha
Eat bread with your hands from Masa Mai,
Sometimes khichdi eaten with Lakshmi’s hands,
Who says Sai doesn’t eat,
You don’t feed like Saburi,
Who says Sai does not come,
Rejoice in the hymn of Das Kanan,
Dances of Ghungroo Dam in Sai Paon,
Who says Sai doesn’t dance,
You don’t dance like gopis,
Who says Sai doesn’t come
Sai sitting in the palanquin of the palanquin,
Sai Sohe in Dwarka Mai’s Angana,
Who says Sai doesn’t sleep,
You don’t sleep like Yashoda,
Who says Sai doesn’t come
You gave your age to Katya,
Shyama’s poison was brought down by beating her,
Who says sai crisis doesn’t go away,
You don’t call like Draupati,
Who says Sai doesn’t come