साई तेरी शिरडी का बड़ा सूंदर नजारा है,
तेरा समाधि मंदिर सारी दुनिया से न्यारा है,
साई तेरी शिरडी का बड़ा सूंदर नजारा है,
सदियों पहले शिरडी में साई ने वास किया,
अपनी तपस्या से जग में प्रकाश किया,
साई ने तप करके शिरडी को निखारा है,
अद्भुत समाधि मंदिर सब पापो को दूर करे,
जिसने भी दर्श किया पुण्यो से झोली भरे,
अनुपम छठा इसकी स्वर्ग सा नजारा है,
साई तेरी शिरडी का बड़ा सूंदर नजारा है
चरणों को पूज रहे सब भक्त दीवाने,
मंत्रो का शोक भहे यहाँ शीतल हवाओ में,
उधि तेरी चन्दन सी यही गौरव हमारा है,
साई तेरी शिरडी का बड़ा सूंदर नजारा है
साई प्रभु को यहाँ सच्चदानन्द कहते है,
शिरडी के कण कण में मेरे साई तो वस्ते है,
चलो भगतो जल्दी चलो तुम्हे साई ने पुकारा है,
साई तेरी शिरडी का बड़ा सूंदर नजारा है
Sai Teri Shirdi has a beautiful view,
Your samadhi temple is different from the whole world,
Sai Teri Shirdi has a beautiful view,
Sai lived in Shirdi centuries ago,
Lighted the world with his penance,
Sai has refined Shirdi by doing penance,
Wonderful samadhi temple, remove all sins,
Whoever has seen, filled his bag with virtues,
Anupam sixth is its heaven-like view,
Sai Teri Shirdi has a beautiful view
All the devotees who are worshiping the feet are crazy,
May the mourning of the mantras be here in the cool winds,
Udhi, like your sandalwood, this is our pride,
Sai Teri Shirdi has a beautiful view
Sai Prabhu is here called Sachdananda.
My Sai resides in every particle of Shirdi.
Come on, hurry up Sai has called you,
Sai Teri Shirdi has a beautiful view