ओ मेहंदीपुर से आकर बाबा,
सालसर से आकर बाबा ,
बन गये दिल्ली वाले है,
मरघट वाले है ओ बाबा मरघट वाले है,
लाल लंगोटा हाथ में घोटा देव बड़े दिल वाले है,
भगतो की ये रक्षा करते बाबा मरघट वाले है,
उनको यहाँ से कुछ मिलता यो भी दिल के काले है,
मरघट वाले है ओ बाबा मरघट वाले है,
जैसी तेरी ईशा प्यारे वैसे भोग लगा देना,
मन चाहा फिर बाला जी से आकर वर तू पा लेना,
उतना मीठा मिल जायेगा जितना मीठा डाले है,
मरघट वाले है ओ बाबा मरघट वाले है,
मैंने जब भी माँगा इनसे पल में ही दे डाला है,
मित्तल को तो सारी उम्र ही बाला जी ने पाला है,
दिल्ली में रह कर के बाबा बन गये दिल्ली वाले है,
मरघट वाले है ओ बाबा मरघट वाले है,
Oh Baba coming from Mehndipur,
Baba came from Salsar,
The people of Delhi have become
O Baba is the dead man,
Ghota Dev is big hearted in red loincloth,
Baba is the one who protects the devotees.
They get something from here, even if they are black in heart,
O Baba is the dead man,
Just like your Isha dear, give me the enjoyment,
If you want, then come from Bala ji and get the bridegroom,
You will get as sweet as you put sweets,
O Baba is the dead man,
Whenever I asked for it, I have given it in a moment,
Mittal has been brought up by Balaji all his life.
By staying in Delhi, Baba has become the people of Delhi.
O Baba is the dead man,