बैठे सज धज के बाबा और मंद मंद मुसकाएँ,
आओ नज़र उतारें बाबा की, भक्तों की नज़र ना लग जाए,
बैठे सज धज के बाबा और मंद मंद मुसकाएँ,
कोई काजल डिब्बी ले आओ, साईं को टीका लगा जाओ,
ऐसे सुंदर – सुंदर मुखड़े को, शीशे की नज़र ना लग जाए,
बैठे सज धज के बाबा और मंद मंद मुसकाएँ
साईं का मुखड़ा भोला है, कफ़नी में चंदा लिपटा है,
ऐसे प्यारे प्यारे मुखड़े को, चंदा की नज़र ना लग जाए,
बैठे सज धज के बाबा और मंद मंद मुसकाएँ,
गिन गिन के पग जब रखते है, पैरों में घुंगरू बजते है,
तेरे सुंदर – सुंदर पैरों को, घुंगरू की नज़र ना लग जाए,
बैठे सज धज के बाबा और मंद मंद मुसकाएँ,
आओ नज़र उतारें बाबा की, भक्तों की नज़र ना लग जाए,
बैठे सज धज के बाबा और मंद मंद मुसकाएँ।
The baba of sitting gracefully and smiling softly,
Come take a look at Baba, the devotees should not be seen,
Baba of grace sitting and smiling softly,
Bring some kajal box, get Sai vaccinated,
To such a beautiful face, do not look at the mirror,
Sit down and smile softly
Sai’s face is innocent, the donation is wrapped in a kaftani,
To such a lovely face, Chanda should not be seen,
The baba of sitting gracefully and smiling softly,
When we keep the feet of the number count, there is ringing in the feet,
Your beautiful feet should not be noticed by Ghungroo.
The baba of sitting gracefully and smiling softly,
Come take a look at Baba, the devotees should not be seen,
Baba sat down and smiled softly.