साई के नाम से भव सागर पार हो जाये,
तेरे सब पापो से तुझको निजात मिल जाये,
तेरी हर बात की साई को खबर रहती है,
तेरे हर कर्म पे साई की नजर रहती है,
देखो बे कार के धंधे में बंदा खोया है,
काट ता है वही जो उसने पहले वोया है,
राह जो सोचता सो बात बाद में पछतायेगा,
आया है खाली हाथ खाली हाथ जाएगा,
साई के नाम से भव सागर पार हो जाये,
जरे जरे में है हर शह में नूर तेरा है,
तेरी रेहमत के बिना दुनिया में अँधेरा है,
अल्लहा वाहेगुरु इशा का तू उजला है,
राम का नाम कही कृष्ण बंसी वाला है,
जो भी आये तेरे दर से वो न खाली जाये,
मिले मुराद उसकी झोली खली बार जाये,
साई के नाम से भव सागर पार हो जाये,
हज़ार बार ये रह रह के सोचता हु मैं.
मैं क्या था और मुझे क्या बना दिया तूने,
कर्म किया मुझे अपना बना लिया तूने,
खुदा के नाम का जलवा दिखा दिया तूने,
जो दुःख में साथ दे वो तो हमारा साई है,
तुम्हारे नाम की खुश्बू जहा में छाई है ,
साई के नाम से भव सागर पार हो जाये,
In the name of Sai, may the ocean of the universe be crossed,
May you get rid of all your sins,
Sai is aware of everything about you.
Sai’s eyes are on your every action,
Look, the man is lost in the car business,
He reaps what he has done before,
Whoever thinks the path will regret it later,
Has come empty handed, will go empty handed,
In the name of Sai, may the ocean of the universe be crossed,
There is a little bit of noise in your heart,
There is darkness in the world without your mercy,
You are the light of Allah Waheguru Isha,
Ram’s name is somewhere Krishna Bansi Wala,
Whoever comes at your rate, he should not be empty,
May his wishes go empty-handed,
In the name of Sai, may the ocean of the universe be crossed,
I stay here and think a thousand times.
What was I and what have you made me,
You have made me your karma,
You showed the glory of the name of God,
The one who supports us in sorrow is our Sai.
Where is the fragrance of your name,
In the name of Sai, may the ocean of the universe be crossed,