अमृत को छोड़ के ज़हर काहे पीजिये,
साई नाम लीजिये सदा मौज कीजिये,
मीठा साई नाम है मीठी साई की अदा,
मीठा साई रूप सा ऐसा कौन है बता,
और इस मिठास पर कौन ना ही रिजिऐ,
साई नाम लीजिये सदा मौज कीजिये,
केसा अद्भुत करिश्मा दिखया साई ने,
पानी से दीपक ऐसा जलाया साई ने,
भेद भाव भूल के सब साई साई कीजिये,
साई नाम लीजिये सदा मौज कीजिये,
हाथ में किसी के फूल और नारियल चढ़े,
मैं भी लाइ चोला साई द्वार तेरे है खड़े,
हमारी मनो कामना साई पुराण कीजिये,
साई नाम लीजिये सदा मौज कीजिये,
Why drink poison except nectar?
Take Sai Naam always have fun,
Sweet Sai is the name of Sweet Sai,
Tell me who is such a sweet Sai Roop,
And who does not agree on this sweetness,
Take Sai Naam always have fun,
What a wonderful charisma Sai showed,
Sai lit a lamp with water like this,
Do all sai sai forgetting the distinction,
Take Sai Naam always have fun,
Somebody’s flowers and coconuts are in hand,
I too lie Chola Sai Dwar Tere Om Hai Stand,
Let us wish Sai Purana,
Take Sai Naam always have fun,