साई नाम का जग है दीवाना,
करता सब की मुरादे है पूरी,
इसकी रहमत का देखा नजारा,
आस रहती न कोई अधूरी,
साई नाम का जग है दीवाना,
सेवा करले तू सची लगन से,
दूर हो जायेगे दुःख ये सारे,
दर बदर जो भटकता है बंदे,
बोल क्या है तेरी मज़बूरी,
साई नाम का जग है दीवाना…
अल्लहा मालिक कलम से लिखाया,
उसके दर से ये संदेसा आया,
दम बदम हु उसकी का दीवाना,
जिसके मन में है श्रदा सबुरी,
साई नाम का जग है दीवाना,
साईं का अर्थ है गम घटाना,
क्यों न बंदे तू साईं को जाना,
वो तो रहता है अंग संग सबके,
जैसे हीरन के संग कस्तूरी,
साई नाम का जग है दीवाना
The world named Sai is crazy,
Makes everyone’s wishes come true,
The sight of his mercy was seen,
Hope remains unfulfilled,
The world named Sai is crazy,
Serve you with true passion,
All these sorrows will go away,
The fellow who wanders from time to time,
What is your word,
The world of Sai name is crazy…
Allah Malik wrote with a pen,
This message came from his rate,
Dum badam am his lover,
The one who has Shraddha Saburi in his mind,
The world named Sai is crazy,
Sai means to reduce sorrow,
Why don’t you go to Sai?
He lives with everyone,
Like musk with deer,
Sai’s name is crazy