ओ खाटू वाले श्याम मुझे तेरा इक सहारा,
मेरे कष्ट हरो श्री श्याम मैं बालक हु दुखराया,
मेरी जीवन नैया भव में ढ़ग मग हिचलोके खाये,
है तुझ बिन कौन बता श्याम जो मुझको पार लगाये,
हो जाये दया अगर तेरी पा जाऊ मैं तो किनारा,
मेरे कष्ट हरो श्री श्याम मैं बालक हु दुखराया,
मैं कब से भटक रहा हु है कौन जो मुझको संभाले,
मुझे एक भरोसा तेरा श्याम तू ही गले से लगा ले,
दे दे चरणों में शरण तो हो जाये मेरा गुजारा
मेरे कष्ट हरो श्री श्याम मैं बालक हु दुखराया,
आ बाहे थाम ले मेरी मुझको भक्ति सिखला दे,
ना जानू मंत्र न पूजा ये श्यामा तू ही बता दे,
मुझे भुला न देना बाबा बेटा हु मैं तो तुम्हारा,
मेरे कष्ट हरो श्री श्याम मैं बालक हु दुखराया,
O Khatu Wale Shyam, I am your only support,
Haro my troubles, Shree Shyam, I am a child.
In my life, in my life, eat dhag mug with hiccups,
Who can tell you without you, Shyam who crosses me,
If I get your mercy, I will be on the edge,
Haro my troubles, Shree Shyam, I am a child.
Since when have I been wandering, who will take care of me,
I have a trust, your shyam, you embrace yourself,
Give me shelter in the feet, let me survive
Haro my troubles, Shree Shyam, I am a child.
Come hold me and teach me devotion,
Neither know the mantra nor worship this Shyama, only you tell me,
don’t forget me baba son i am yours
Haro my troubles, Shree Shyam, I am a child.