मेरा कान्हा पागल हो गया गूजरियों के मेले में,
किसी की मटकी फोड़ी किसी की बहियाँ मरोड़ी और डर डर के सब दौड़ी,
मेरा कान्हा पागल हो गया गूजरियों के मेले में
गोकुल में हला भारी अरे कहा गये वो मुरारी,
ग्वाल बाल सब ढूंढे और ढूंढे राधा प्यारी,
वो तो मुरली संग में ले गया गुजरयो के मेले में,
मेरा कान्हा पागल हो गया गूजरियों के मेले में,
देखो ये मुरली वाला अब बन गया खाटू वाला,
कलयुग का देव निराला है भक्तो का रखवाला,
ये शीश का दान दे गया हां भारत के मेले में,
मेरा कान्हा पागल हो गया गूजरियों के मेले में
हर गुजरी दिल से चाहे मेरा कान्हा मुझे सताये,
और मन ही मन में सोचे वो मेरा माखन खाये,
वो तो सब का माखन खा गया गुजरियो के मेले में,
मेरा कान्हा पागल हो गया गूजरियों के मेले में
हरी ॐ जो इन्हे रिजाये अपना ये उसे बनाये,
मेरे श्याम की महिमा भारी सोनी मारवल मिल गाये,
हर भक्त ही पागल हो गया गुजारियो के मेले में,
मेरा कान्हा पागल हो गया गूजरियों के मेले में
My Kanha went mad in the Gujari fair,
Someone broke someone’s pot, twisted someone’s books and everyone ran in fear,
My Kanha went mad at the Gujari fair
Hala heavy in Gokul Hey he was called Murari,
Gwal Bal all seek and find Radha beloved,
He took the murli with him to the fair of Gujrao,
My Kanha went mad in the Gujari fair,
Look, this murli wala has now become khatu wala,
The deity of Kaliyuga is unique, the keeper of the devotees.
This head was donated yes in the fair of India,
My Kanha went mad at the Gujari fair
With every passing heart, even if my ear hurts me,
And think in his mind that he should eat my butter,
He ate everyone’s butter in the fair of Gujriyo,
My Kanha went mad at the Gujari fair
Green Whoever pleases them, make it your own,
Mere Shyam Ki Mahima Bhaari Sony Marvel Mil Gaye,
Every devotee has gone mad in the fair of Gujar,
My Kanha went mad at the Gujari fair